Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

संदीप बासवाना, जो कि टेलीविजन इंडस्ट्री  की एक जानी-मानी हस्ती हैं, उनको सोनी सब के नये शो ‘दिल दियां गल्लां’ में एक प्रमुख किरदार निभाने के लिये चुना गया है. वह इस शो में लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे.

संदीप बासवाना के किरदार का नाम होगा ‘मनदीप’, जो कि अमृता (कावेरी प्रियम) का पिता और दिलप्रीत (पंकज बेरी) का बेटा है. मनदीप इस शो की कहानी पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है. अपने उद्देश्यों में सफल होने और खुद से आश्वस्तो, धनी और खुद पर गर्व करने वाला आदमी होने के बावजूद उसे लगता है कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है. अपने पेरेंट्स की इच्छा‍ओं का विरोध करते हुए उसने घमंड और इगो के कारण अपनी जिंदेगी के फैसले खुद किये हैं, जिससे परिवार में दरार आई है.

संदीप ने अपने नये रोल के बारे में बताते हुये कहा : "मनदीप का किरदार एक मिडल क्लास फैमिली के एक बच्चे जैसा है, जो उनकी महत्वापकांक्षाओं और उद्देश्यों को पूरा करना चाहता है. कहानी को देखते हुए यह भूमिका मेहनत मांगती है और मनदीप का एक कदम परिवार की किस्म्त तय कर देता है. हालांकि, कुछ ही लोग बातचीत के जरिये विवादों को हल करने का महत्वस समझते हैं और कई लोग बात नहीं करते हैं, जिससे रिश्तेय खराब होते हैं. मैं इस किरदार को प्रभावी तरीके से निभाने के लिये उत्साहित हूँ, क्योंकि यह कुछ तरीकों में मेरे द्वारा निभाये गये पिछले किरदारों से पूरी तरह अलग है.”

संदीप का किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और दर्शकों को कहानी का एक अनूठा व्यू प्वाइंट पेश करता है.

जल्द ही देखिए दिल दियां गल्लां, 12 दिसंबर 2022 से, शाम 7.30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!


 

इस खबर को शेयर करें: