Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ स्थित बाजार में वर्षों पुराना जर्जर जिला पंचायत भवन गिरने के कगार पर है । कई परिवार इसके निशाने पर है । सैकड़ो लोग प्रतिदिन जर्जर मकान के सामने से पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करने जाते है । जर्जर भवन से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । 

 

बलुआ बाजार में बना दो मंजिला जिला पंचायत भवन में कोई नही रहता है । यह भवन वर्षों से बना है जो काफी जर्जर हो चला है । इसके ईट भरभरा कर गिर रहे है । इसके बगल में बुद्धू मोदनवाल का परिवार एक तल्ला मकान में रहते है । जगह न होने के कारण परिवार के टीनशेड में भी रहते है जो जर्जर भवन के नीचे है । इनके मकान के तरफ की दीवाल नोना खा चुकी है ।

 

मकान इसी तरफ झुका है । दूसरी तरफ रमेश सेठ का मकान है ।  इस जर्जर भवन के सामने से सैकड़ो शृद्धालु पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नान करने जाते है । लगातार बारिश के कारण यह भवन कभी भी गिर सकता है ।

 

बुद्धू मोदनवाल का परिवार भय के साये में जी रहा है । बाजार वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर भवन को ध्वस्त कराने की मांग की है 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: