चंदौलीः शहाबगंज कस्बा में विभिन्न स्थानों पर लगा विद्युत पोल जर्जर हाल में हो गया है। भीतरी बाजार मार्ग पर लोहे का बिजली का पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। पोल जर्जर होने के चलते बाजारवासी तथा राहगीर दहशत में जी रहे है।लोहे के विद्युत पोल नीचे से लटक गया है तथा तेज हवा चलने पर लोहे का विद्युत पोल हिलने लगता है। कस्बा के रवी वर्मा,सुनील वर्मा,अरूण आदि ने कहा अगर समय रहते पोल नही बदला गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। वही इस बाबत विद्युत उपकेंद्र शहाबगंज के जेई संजीव कुमार सिंह का कहना है कि पोल जल्द ही बदल दिया जाएगा।
रिपोर्ट- मो. तसलीम