Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली आदर्श नगर पंचायत के रामलीला मैदान के समीप स्थित काफी पुराना एवं जर्जर पीपल का पेड़ कभी भी जानलेवा हो सकता है। बतातें चले कि नगर के वार्ड नं0 2 शास्त्री नगर में पुराने पीपल के पेड़ जो अंदर से काफी जर्जर हो चुका है।

 

जिससे आए दिन पेड़ की डालिया टूट-टूट कर गिरती रहती है जो अक्सर आने-जाने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को इसका शिकार होना पड़ता है और घायल हो जातें है। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

 

इसका उदाहरण गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे  में पेड़ का एक मोटा सा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। ईश्वर का शुक्र था कि किसी के शरीर पर नहीं गिरा जिससे किसी को चोट चपेट नहीं लगी।

 

अगर उस पेड़ के नीचे कोई भी आ जाता तो गंभीर हादसे का शिकार हो जाता। उल्लेखनीय रहे कि  इसी पुराने पेड़ के नीचे आकर कुछ महीने पूर्व एक महिला को गंभीर चोट लगी। जिससे उस महिला का चिकित्सालय में  इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

 

वहीं इस पेड़ की वजह से आने जाने वाले राहगीरों तथा आसपास के दुकानदारों को बराबर भय बना रहता है। समय रहते अगर इस पेड़ की कटाई नहीं हुई तो कभी भी गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। आसपास के दुकानदारों ने तत्काल इस पुराने जर्जर पेड़ को कटवाने की प्रबल मांग की है ।

 

 रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: