![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720249616-whatsapp_image_2024-07-06_at_1.10.41_am.jpg)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संगीत चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। यह कोर्स पूरे प्रदेश में पहला पीजी डिप्लोमा कोर्स है। जो मनोविज्ञान विभाग में स्थापित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र की ओर से चलाया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो यह हाइब्रिड मोड का कोर्स है। इसकी 70 प्रतिशत पढ़ाई ऑनलाइन और बाकी 30 प्रतिशत इंटर्नशिप, फिल्ड वर्क आदि के माध्यम से पूरा होगा।
प्रदेश का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स
कोर्स के समन्वयक डॉ दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय की पहल पर प्रदेश का पहला डिप्लोमा कोर्स संगीत चिकित्सा में विश्वविद्यालय में शुरू किया जा रहा है।
इसकी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ और शोध केंद्र की ओर से सत्र 2024-25 में एडमिशन लिए जा रहे हैं।