![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720781503-whatsapp_image_2024-07-12_at_12.33.34_pm_(1).jpg)
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने गुरुवार अपराह्न 1:00 बजे के आसपास दीनदयाल नगर कश्मीर में पैदल ग्रस्त कर मातहतो को निर्देश दिए।
उनके साथ पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एडीजी सबसे पहले मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और आंशिक निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के साथ नगर में पैदल गस्त के लिए निकले।
गस्त के दौरान एडीजी ने सड़क किनारे के पटरी दुकानदारों और ऑटो स्टैंड पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस गस्त के दौरान पुलिस बल भारी संख्या में उपस्थित रहे।
ऐसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों को अजीब सा महसूस करने लगे और कई तरह की चर्चाएं होने लगी। नगर में सड़कों पर जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमणकारीयो के खिलाफ आदेशित किया जा रहा है। ठेला पटरी ऑटो जो भी सड़क पर आक्रमण करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ अर्थदंड के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला