आमतौर पर रविवार की छुट्टी में ज्यादातर लोग मौज़मस्ती के लिए निकलते हैं।तो वहीं गंगा सफाई से जुड़ी संस्था नमामि गंगे गंगा विचार मंच रविवार को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का प्रण लिए कार्य मे जुटी है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714375230-926202727.jpeg)
रविवार की छुट्टी में गंदगी की छुट्टी करने का जतन कर रही टीम के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के दर्जनों सदस्यों ने गंगा में उतरकर तलहटी से भारी मात्रा में साड़ियों, कपड़े, प्लास्टिक, शीशा फ्रेम लगी धार्मिक चित्र सहित अन्य निर्माल्य सामग्रियों को समेटकर बाहर निकाला।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714375241-1043294068.jpeg)
शिवम ने कहा कि आम दिनों की अपेक्षा रविवार को विशेषकर गंगातट पर पर्यटकों की संख्या अधिक होती है।ऐसे में गंगा किनारे गंदगी भी ज्यादा दिखाई पड़ती है।आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े इस निमित्त छुट्टी के दिन गंदगी की छुट्टी करने का कार्य नियमित तौर पर किया जाएगा।
काशीवासियों व सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि छुट्टी के दिन स्वच्छता रूपी महाअभियान का हिस्सा बनकर काशी को सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने का प्रण लें
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रेनू जायसवाल, प्रीति रवि जायसवाल, उत्कर्ष कुशवाहा, सपना वर्मा, रतन साहू, तान्या जायसवाल आदि सहित नगर निगम के कर्मचारी रहें।