Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली* विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से चहनियां जल निगम के पाइप से गन्दा पानी निकल रहा है । विगत कई वर्षों से चहनियां कस्बा सहित आसपास के गांवो के ग्रामीण क्षतिग्रस्त पाइप के कारण गन्दा पानी पीने को मजबूर है । ज़िसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।


 चहनियां जलनिगम की टँकी से चहनियां कस्बा,सोनहुला,रमौली, जगरनाथपुर, रानेपुर,खण्डवारी, बन्धवापर,सिंगहा आदि गांवो को पानी की सप्लाई होती है । किंतु विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से विगत दस वर्षों से चहनियां कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण गन्दा पानी पीने को मजबूर है ।

एक तो चहनियां कस्बा में पहले से ही दर्जनों जगह पाइप क्षतिग्रस्त है । ऊपर से हाईवे निर्माण के कारण पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है । क्षतिग्रस्त पाइप के कारण गन्दा पानी लोगो के घरों में जा रहा है जो न पीने के उपयोग में आ रहा है और नाही भोजन बनाने के ।

जिनके पास पैसे है वो आरओ का पानी मंगाकर उपयोग कर रहा है और जिसके पास नही है वो मजबूरी में गन्दा पानी पीने को विबश है ।

ग्रामीणो का कहना है कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत साफ व स्वच्छ पानी पीने के लिए सरकार अभियान चला रही है किन्तु विभागीय अधिकारीयो को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रही है । गन्दा पानी पीने से लोग विमार हो रहे है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: