बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बिसौली रोड पर वनखंडी नाथ मंदिर के समीप सोमवार को मुरादाबाद के दैवीय आपदा राहत विभाग में तैनात एक आपदा विशेषज्ञ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
कासगंज जिले के जयजय राम कॉलोनी निवासी सुरजीत (32) राम निवास मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते वह घर आए थे, जहां किसी पारिवारिक विवाद के कारण नाराज होकर रविवार रात मुरादाबाद के लिए निकले थे।
परिजन उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रहे थे और पीछा कर रहे थे। रास्ते में उनकी पत्नी से फोन पर बात भी हो रही थी, लेकिन अचानक उनका फोन बंद हो गया। परिजन लोकेशन के आधार पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बिसौली रोड पर वनखंडी मंदिर के पास पहुंचे, जहां उनकी कार खड़ी मिली।
कार अंदर से लॉक थी। शीशे तोड़ने पर सुरजीत को खून से लथपथ हालत में पाया गया। उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।