चन्दौली सकलडीहाः क्षेत्र के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में जुटी है। वही टिकट के दावेदारों में भी खलबली मची हुई है। इसको लेकर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता चिरई ने लखनऊ में पीडीए सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर चंदौली लोकसभा सीट को लेकर चर्चा की।
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है।वैसे-वैसे सभी दलों के दावेदारों में खलबली मची हुई है। इसी बीच समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता चिरई लखनऊ में पहुंचकर पीडीए सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पिछड़ा जनपद चंदौली में पीडीए के हालात की जानकारी दी । वही कहा कि पीडीए की एकजुटता के लिए हम संगठन के माध्यम से गांव-गांव घर-घर पहुंचकर काम कर रहे हैं। जिस तरह से प्रदेश और देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार ,अपराध ,दुराचार का ग्राफ बढ़ा है। उससे आम जनता कर रही है। सभी लोग समाजवादी पार्टी की तरफ आस लगाए बैठे हैं। जनता लोकसभा चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट- अलीम हासमी