
वाराणसी (पिंडरा)। पिंडरा ब्लाक के पिंडरा बाजार में बन रहे पंचायत भवन के पास स्थित संतोषी माता मंदिर में सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के समीप ग्राम प्रधान की ओर से सेफ्टी टैंक खुदवाया जा रहा था। जैसे ही मंदिर के महंत अच्युत ब्रह्मचारी को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने इसका विरोध किया।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर और कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ रामू मौके पर पहुंचे। महंत ने आरोप लगाया कि चार दिनों से गड्ढा खोदा जा रहा था लेकिन किसी को सूचना नहीं दी गई। आज विरोध होने पर गड्ढे को मिट्टी डालकर पाटा गया।
महंत अच्युत ब्रह्मचारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंदिर के पास पीपल का पेड़ है और उसके समीप किसी भी हाल में सेफ्टी टैंक नहीं बनने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा प्रयास किया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर और पंचायत भवन दोनों ही आस्था और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े स्थान हैं, इसलिए निर्माण कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए ताकि विवाद न बढ़े।