सकलडीहा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के न्यू ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार से चल रहे प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चतुर्थ चरण का पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।डायट प्राचार्य विकायल भारती ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रदान किये गये एकीकृत प्रशिक्षण से शिक्षकों का बहुमुखी विकास होगा। इस प्रशिक्षण से बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को शिक्षक तीव्र कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी बातों का विभिन्न शिक्षकगण विद्यालयों में प्रयोग करें। जिससे बच्चों के व्यवहार, अधिगम में गुणात्मक परिवर्तन हो सके ।
प्रशिक्षण प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा आकलन प्रपत्र एवं फीडबैक फॉर्म भरा कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी गयी। शिक्षिका दिव्या, कंपोजिट विद्यालय खैरूद्दीनपुर, चहनियां द्वारा विस्तृत फीडबैक प्रदान किया गया। आगामी माह तक कुल छः चरण में सम्पन्न होने वाले इस प्रशिक्षण में जनपद के 982 शिक्षक शिक्षिकाओं को व्यापक प्रशिक्षण डायट द्वारा प्रदान किया जाना है। चतुर्थ चरण में बरहनी, चहनियां एवं धानापुर विकासखंड के 169 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
पांच दिवसों में विभिन्न संदर्भ दाताओं द्वारा प्राथमिक शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (विद्यालयी शिक्षा)-2023, निपुण भारत अभियान, कला एवं संगीत, एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकों का उन्मुखीकरण, प्राथमिक स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षण, गणित शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण एवं पुस्तकालय, शिक्षण योजना व पाठ योजना, नैतिक शिक्षा एवं मूल्यबोध, जीवन कौशल, कक्षा प्रबंधन व विद्यालय प्रबंधन, नवाचारी शिक्षण, शिक्षण में आई0सी0टी का प्रयोग, समावेशी शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, आकलन एवं समग्र प्रगति पत्र, नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता ,स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल संस्कृत/उर्दू भाषा शिक्षण, सुरक्षा-संरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण की अवधि में ही शिक्षकों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रभाव के अध्ययन हेतु आकलन प्रपत्र एवं फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल में सुधार कर उनकी भावी शिक्षा की नींव को सुदृद्ध करने हेतु प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का क्षमता संवर्धन करना है। सहप्रभारी डॉ० अज़हर सईद द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान डायट प्रवक्ता हरिवंश यादव, बिजेन्द्र भारती, जयंत कुमार सिंह, संदीप दुबे, इन्दु श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी