वाराणसी।निदौरा स्थित राम नारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधाम में क्षेत्र के सभी मुसहर बस्तियो और अनुसूचित जनजाति के परिवारों में ट्रस्ट के माध्यम से बच्चों में पाठ पुस्तक कॉपियां तथा पठन-पाठन सामग्रीयो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रामनारायण सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार उपाध्याय ने लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रामनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। आगामी 26 जनवरी के अवसर पर जरूरतमंद गरीबों में कंबल और मिठाइयों का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर काशीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान ढोलापुर स्वयं राजभर एवं प्रदीप प्रजापति, अवधेश चौहान, डब्बू प्रजापति सहित क्षेत्र के विशिष्ट गण लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला