![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730272438-whatsapp_image_2024-10-29_at_8.03.51_pm.jpg)
सैयदराजा(चंदौली)क्षेत्र के हरदेवानंद महिला महाविद्यालय तेंदुहान में मंगलवार को स्मार्टफोन वितरण किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक सैयदराजा ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया और कहा कि इसका सही उपयोग में लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि उ0प्र0की सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है जिसमें छात्र -छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सके।
जिसका उद्देश्य युवाओं में नई तकनीकी के माध्यम से शैक्षिक पाठ्यक्रम पूरा करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है स्मार्टफोन पाकर छात्राओं में काफी खुशी दिखी।
इस मौके पर मृत्युंजय सिंह दीपू सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि, सदानंद मौर्य पूर्व प्रधान, डा0 नंदलाल प्राचार्य,अखिलेश मौर्या.दिनेश प्रसाद.संजय राम.रामभरोस मौर्य, गुरुदयाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी