![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723019256-whatsapp_image_2024-08-06_at_6.59.05_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली मां खण्डवारी शिक्षणोत्तर संस्थान द्वारा संचालित बिसुपुर स्थित श्री त्रिदंडी देव हनुमत पालटेक्निक कालेज के छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था के मैंनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने अपने हाथो से टैबलेट वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो सुबिधा छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया है उसका उपयोग पढ़ाई के लिए करे ।
आज सारा सिस्टम मोबाइल में सिमट कर रह गया है । वही हम इसे अपने तरक्की का मार्ग खोल सकते है।
के डिजिटल युग मे उचित मार्गदर्शन मे आन लाइन डिजिटल विजनस करके हम पैसे भी कमा सकते है।
इसका सकारात्मक प्रयोग करे । यही सरकार की मंशा है। उन्होंने पालटेक्निक कालेज में टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनायें दिया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह,अरबिंद यादव,दिवाकर विश्वकर्मा,धनंजय शर्मा,राम प्रकाश यादव,मनोज प्रजापति,चंद्रमा यादव के साथ सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।