चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने आयुष विभाग के अर्न्तगत संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयो, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों, आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय धनराशि की प्रगति, विभागीय निर्माण कार्य, चिकित्सालयों हेतु
भूमि की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं का विकास इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने निर्देश दिया कि चिकित्सालय परिसर में औषधि वाटिका का कार्य कराया जाय।
बैठक के दौरान नोडल क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर नीरज द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पचोखर में जल जमाव की समस्या एवं जयमोहनी, बरछा, मझगांवा, में पीने का पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को हैंडपंप की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कम्हरिया के नवीन भवन के हस्तांतरण हेतु परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मारूफपुर के सीमांकन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। चिकित्सालयों की दैनिक उपस्थिति आयुष अटेन्डेन्स सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया आयुष चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय।
इस दौरान परियोजना अधिकारी, ज्वाइन मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, नोडल क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर नीरज, जिला पंचायत राज अधिकारी,
चिकित्सक डॉ दिनेश यादव, डॉ बालमुकुंद प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार, जिला आयुष समिति के समस्त सदस्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिला होम्योपैथिक अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087957-478111675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087765-1450742441.jpeg)