मियाँगंज (उन्नाव) । सिविल लाईन उन्नाव में मुजीब खान व तलहा खान के प्रतिष्ठान न्यू आईडिया इंटर प्राईजेज का फीता काटकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने शुभारंभ किया और मुजीब खान को बधाई दी । मुजीब खान व उनके पुत्र तलहा खान ने बताया इस समय पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी मिल रही है जिसका लाभ सभी उपभोक्ता उठा रहे हैं सभी को अच्छी सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है।