Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी, 25 मार्च 2025  कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला अधिकारी  ने विगत माह में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की| इसके क्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में संविदा पर कार्यरत लैब टेकनीशियन  कमला सिंह को लगातार अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया| जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाये| इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि पूरी की जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिरईगाँव, सेवापुरी एवं बडागांव की कम उपलब्द्धि पर  नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रसव पूर्व सेवायें बढ़ाये जाने का निर्देश दिया| जिले के सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को यथाशीघ्र तैयार कराकर सामान्य प्रसव कराया जाये जिससे कि उस स्वास्थ्य उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को लाभ मिल सके|
उन्होंने  टीबी रोगियों के नोटीफिकेशन को लेकर निर्देशित किया कि प्राइवेट चिकित्सकों से इसके सम्बन्ध में वार्ता की जाये  एवं उनका सहयोग प्राप्त किया  जाये तथा अधिक से अधिक सरकारी चिकित्सकों के ओपीडी में आये मरीजों की जाँच करायी जाये| जिससे कि टीबी के मरीजों को चिन्हित किया जा सके| इस कार्यक्रम में जिस भी कर्मचारी की उपलब्द्धि कम पाई जाती है उस पर कार्यवाई सुनिश्चित की  जाये|  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किए गये नवीन चिकित्सकों को ब्लाकों में कार्य कर रहे चिकित्सीय टीम के साथ सम्बद्ध कर दिया जाये| गैर संचारी रोग के अंतर्गत स्क्रीनिंग की उपलब्द्धि कम पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा को निर्देशित किया कि इसे यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये| जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय क्षेत्र के चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है अभी तक जिन चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र नहीं दिया गया है उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाये|  उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कराया जाये|
 मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस बैठक में आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने को लेकर निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि इसकी ग्रामवार चिन्हित कर उनका आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाये| टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हेड काउंट सर्वे का कार्य प्रत्येक दशा में 2 दिनों में पूर्ण कराया जाये|
बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,  जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम,  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य  राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समस्त जिला चिकित्सालयों के अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी,  डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ चेल्सिया, डॉ सतरूपा, यूनिसेफ से डॉ शाहिद, यूएनडीपी की वीसीसीएम रीना वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: