चंदौलीः जय मां काली स्पोर्टिंग क्लब तिरगावा के तत्वावधान में बुधवार को जिला स्तरीय कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नवीन सिंह और विशिष्ट अतिथि द्वय समाजसेवी तौक़ीर अहमद व अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक डॉ. भारत भूषण यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महमदपुर की टीम ने 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नैढ़ि की टीम ने 07 ओवर में 03 विकेट लेकर जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच बृजेश शर्मा बने।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन सिंह ने कहा कि खेल की आत्मा गांवों में बसती है। किंतु दुःखद है कि आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों में खेल की मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिससे हुनरमंद होने के बावजूद अच्छे खिलाड़ियों को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता।
विशिष्ट अतिथि पूर्व वायु सैनिक समाजसेवी तौक़ीर अहमद ने कहा कि यदि इन खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से अनुदान और सहयोग मिलता तो ये देश का नाम रौशन करते। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक डॉ. भारत भूषण यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलकर ही हम अनुशासन का परिचय दे सकते हैं। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्रहास यादव उर्फ रोरी ने, संचालन अंकित यादव ने, धन्यवाद ज्ञापन राजेश यादव बीडीसी ने और कमेंट्री मनीष यादव, भीम यादव व अंकुर यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस नौके पर गनेश यादव, श्यामजीत यादव, मर्याद यादव, दूधनाथ यादव, रामसूरत यादव, बेचू राम गुप्ता, सैयद मुस्ताक अहमद, सुभाष यादव, संदीप यादव, तस्लीम खान, नेसार अहमद, रविन्द्र यादव, छोटा पवन, सर्वेश, गोलू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715230555-2106590939.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715230570-1828358080.jpg)