चंदौलीः क्षेत्र के डॉक्टर बी आर अंबेडकर शिक्षण संस्थान सराय पकवान में बुधवार को जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक बालिकाओं ने अपने प्रतिभा का परिचय देने का काम किया।
डॉ बी आर अंबेडकर शिक्षण संस्थान सराय पकवान में जिला स्तरीय खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 10 व 12 बालक वर्ग में डॉ बी आर अंबेडकर विद्यालय सराय पकवान,अंडर 14 बालक वर्ग में जय मां काली क्लब कैली, अंडर 12 बालिका वर्ग में डॉ बी आर अंबेडकर विद्यालय सराय पकवान,अंडर 14 बालिका वर्ग में रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर की टीम विजेता रही। वहीं इसके मुख्य अतिथि खंडवारी पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने सभी विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707371534-1991609143.jpeg)
इस दौरान इन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश चौधरी, प्राधाचार्य सुदामा प्रसाद, मनोज कुमार, लाल बहादुर मिश्रा,आशीष ,धर्मजीत कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707371551-206465782.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707371570-400915883.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707371603-105259755.jpeg)