Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली। निपुण भारत मिशन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी व एआरपी, डायट मेंटर व जिला समन्वयक की अगस्त माह की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक विकायल भारती, प्राचार्य की अध्यक्षता में दिनांक 30.08.2025  को डायट के स्मार्ट कक्ष में सम्पन्न हुई।  इस दौरान डायट प्राचार्य  द्वारा समस्त एआरपी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने एवं शिक्षकों को अकादमिक सपोर्ट प्रदान करते हुए कठिनाईयों को हल करने का सुझाव दिया।

बैठक का शुभारंभ प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा समस्त एजेंडा बिंदुओं एवं विगत माह की प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा के साथ प्रारंभ हुई। केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में विकास खंडवार शैक्षिक स्थिति, सपोर्टिव सुपरविजन, संकुल बैठकों में शिक्षकों के प्रतिभाग की स्थिति, निपुण लक्ष्य एप पर शिक्षकों द्वारा छात्रों का आकलन , विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग की स्थिति,  बीआरसी पर एफ एल एन प्रशिक्षण, पीएम

विद्यालयों में सपोर्ट की स्थिति, नवाचारी कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कतिपय विद्यालयों में पंजिकायें अद्यतन नहीं है। प्राचार्य ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षक संकुल बैठकों में शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाये। एजेंडा बिंदुओं पर आधारित बैठक आयोजित की जायें। संकुल बैठकों में जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं सक्षम कार्यवाही की जाये 

समस्त विकासखंड के नोडल एआरपी द्वारा विकासखंड वार उपलब्धियों का ब्योरा प्राचार्य के सम्मुख रखा गया,जिस पर सत्रवार व्यापक समीक्षा की गयी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, अवधेश नारायण सिंह, लालमणि राम, कृष्ण गोपाल सिंह, डायट मेंटर हरिवंश यादव, केदार सिंह यादव, डॉ रोशन सिंह, देवेन्द्र कुमार एवं समस्त एसआरजी व एआरपी व एलएलएफ टीम के लोग मौजूद रहे। आगामी माह की कार्ययोजना पर चर्चा  के साथ ही बैठक का समापन हुआ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: