![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711876289-whatsapp_image_2024-03-30_at_7.07.32_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के सरेसर गांव में चल रहे एसपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को राजघाट व आलमपुर के बीच मैच खेला गया।
इसमें मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर अखिल भारतीय किन्नर समाज की पदमा किन्नर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711875931-892745601.jpeg)
सरेसर गांव के खेल मैदान में जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता शुक्रवार को आलमपुर व राजघाट के बीच मैच खेला गया।
राजघाट की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 85 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलमपुर की टीम ने पहले ओवर में ही दो विकेट खोकर हताश हो गई
और 50 रन पर सिमट गई। निर्णायक की भूमिका में शिव शंकर यादव व प्रभात यादव रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पदमा किन्नर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है।
भाग दौड़ की जिंदगी में समय निकालकर सभी लोगों को व्यायाम करने की जरूरत है। क्रिकेट ,फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल व्यायाम के एक हिस्सा है।
ऐसे आयोजनों को कर खिलाड़ियों के प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है। इस मौके केदार यादव, सोहराब बीडीसी ,राजू यादव ,सतीश मौर्य, अर्जुन पाल, सुजीत सिंह, प्रभात,रवी प्रकाश मौर्य, अशोक पाल, प्रदीप मौर्या सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोट अलीम हाशमी