मीरजापुर | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 79-मीरजापुर में लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिनांक 01 जून 2024 को विगत् लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तुलना में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मीरजापुर के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिस्खुरी पहाड़ी, मीरजापुर में जिला स्तरीय ओपेन महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ।
उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, मीरजापुर द्वारा किया गया। साथ में अनिल कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर एवं राजकुमार दिक्षित, प्रधानाचार्य, जी०आईसी० इण्टर कालेज, मीरजापुर उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि को क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद द्वारा बुके देकर एवं उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को हूबलाल सचिव कबड्डी संघ मीरजापुर द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया।
कबड्डी महिला प्रतियोगिता में एमएससी एकेडमी अदलपुरा, मीनी स्टेडियम मेड़ियाँ, चुनार, जगापट्टी एवं खुलवा कुल 04 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच एमएससी एकेडमी अदलपुरा एवं मिनी स्टेडियम, मेड़िया, चुनार के मध्य हुआ, जिसमें मिनी स्टेडियम मेड़िया, चुनार 46-14 से विजेता हुई।
दूसरा मैच जगापट्टी एवं खुलुवा के मध्य हुआ, जिसमें जगापट्टी 38-11 से विजेता हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जगापट्टी एवं मिनी स्टेडियम, चुनार के मध्य खेला गया, जिसमें जगापट्टी टीम ने 69-27 से मिनी स्टेडियम चुनार को पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उदयबाबू विश्वकर्मा, संजीव यादव, हर्षराज सिंह, शिवराम, मुकेश कुमार एवं रविश कुमार ने निभायी। प्रतियोगिता में निधि सिंह पटेल, विवेक मिश्रा, अनवर हुसैन, अश्वनी पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय आदि लोगों ने पूर्ण योगदान दिये। प्रतियोगिता में एस०पी० त्रिपाठी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, मीरजापुर, अशोक उपाध्याय, क्षे० यु० क० अ०, रामू सोनकर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनय मिश्रा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, मीरजापुर को श्री एस०पी० त्रिपाठी, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, मीरजापुर द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन नीलकण्ठ पाण्डेय, प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।