Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली परिसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस पर उपस्थित लोगों की फरियाद सुनी गई। जहां भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न हो रही समस्या के निदान के क्रम में पुलिस तथा राजस्व की टीम बनाकर रवाना किया गया। वही फाइलों का निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां प्राप्त हुई जिस पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इसी दौरान एक प्रार्थना पत्र वृद्ध महिला द्वारा दिया गया जिस पर हलका इंचार्ज को बुलाकर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। शनिवार को सकलडीहा कोतवाली परिसर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने के कारण सुस्ती देखी गई। वही समस्या के निस्तारण करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल द्वारा प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया जा रहा था। समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों की टीम भी कम ही दिखाई दे रही थी। सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तथा समाधान दिवस आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने का क्रम जारी है। परंतु कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह कार्य भी ना काफी समय साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लग्हे तथा जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूडे द्वारा उपस्थित होकर लोगों की जन समस्याओं को सुना गया। वहीं संबंधित अधिकारियों को इन दिवसों पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, धर्मदेव सिंह, राणा यादव, जगदीश यादव नई बाजार चौकी इंचार्ज विजय राज के साथ राजस्व टीम में कानूनगो व कुछ लेखपाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

परिनिर्वाण दिवस - देवराज यादव, बबेरू 

इस खबर को शेयर करें: