चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने आज तहसील सकलडीहा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से एक-एक कर उनकी समस्या से अवगत होकर मौके पर संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी समस्याओं को लेकर फरियादियों को तहसील का चक्कर बिल्कुल न लगाना पड़ें इसमें कोई भी लापरवाही मिली तो तत्काल जवाबदेही तय होगी।
जिलाधिकारी ने बीडीओ सकलडीहा को अच्छे से कार्य करने की कड़े निर्देश दिए। एवं उप जिलाधिकारी से कहा कि अगले दिवस पर फरियादियों से बेहतर फीडबैक मिले इसके लिए निष्पक्षतापूर्वक त्वरित समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ फरियादियों द्वारा भूमि विवाद के निस्तारण में धनउगाही की शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तहसील एवं ब्लाक के अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा भविष्य में इस तरह की शिकायत मिली तो जांचोपरांत सम्बन्धित पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 170 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल सिंह