Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों को मा0न्यायालय में अधिकाधिक सजा कराने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मीरजापुर पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारी/कर्मचारीगण व अभियोजन के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी.


शासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत विवेचनाओं के गुणवात्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं विधिक रूप से निस्तारण होने के उपरान्त अभियोजन में प्रभावी पैरवी कर आरोपी के विरूद्ध यथाशीघ्र सशक्त एवं प्रभावी पैरवी की कार्यवाही कर सजा कराने तथा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में एवं पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । 


उक्त गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर जिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारीगण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित पुलिस, प्रशासनिक एवं अभियोजन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
 

इस खबर को शेयर करें: