
मीरजापुर 17 दिसम्बर 2024- पूर्व वर्षों की भांति जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पेंशनर्स दिवस समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी तथा मीरजापुर जनपद के समस्त विभागों के काफी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहें,
जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 25 पेंशनरों को अंग वस्त्र तथा पुष्प माला से सम्मानित किया गया साथ ही मीरजापुर जनपद में कार्यरत समस्त पेंशनर संघो के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया तथा समस्त संघो के जिला अध्यक्षों द्वारा अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्यतः गिरिश कुमार अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, मुख्य चिकित्साधिकारी सी0एल0 वर्मा, अमित कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा एवं पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी मंजरी राव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण जिलाधिकारी द्वारा किया गया
, जिसमें पेंशनर संघो के अनुरोध पर तहसील सदर मीरजापुर के लेखपाल स्व0 सुभम श्रीवास्तव के दावों का त्वरित निस्तारण कराया, जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों के सम्मान में अपना मत रखते हुए कहा कि बुजुर्गों का हाथ हमारे सर पर आशिर्वाद की तरह हमेशा रखा रहना चाहिए।
पेंशनरों के लिए जिलाधिकारी द्वारा नवीन पेंशनर कक्ष, औषध विभाग द्वारा रेगुलर हेल्प चेकअप एवं कुम्भ में सम्मानित पेंशनरों को कुम्भ स्नान की सुगम व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री राजपाल सिंह लेखाकार कोषागार मीरजापुर द्वारा किया गया।