Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा आज अदवा बांध पर ड्रिप परियोजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 2.35 किलोमीटर पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बांध टाप पर सड़क व अपस्ट्रीम पिचिंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात अदवा डैम कालोनी में स्टाफ क्वाटर का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता को चल रहे कार्यों को समयांतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो मैनपावर को बढ़ाते हुए

कार्य को गुणवत्ता पूर्णढंग से समयांतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार उप जिलाधिकारी

लालगंज आसाराम वर्मा सहायक अभियंता सिरसी बांध प्रखंड व अवर अभियंता मोहम्मद असलम खा, सिद्धार्थ यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: