Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर 23 जुलाई 2024- नगर के सिविल लाइन में भैरव प्रसाद जायसवाल ट्रस्ट की जमीन पर निर्माणाधीन बहुखण्डीय नेत्र चिकित्सालय का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज पहुंचकर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओ0पी0डी0 सहित प्रथम व द्वितीय तल का भ्रमण कर प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान फर्श के कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कहा कि फर्श के कार्य के साथ अन्य अवशेष छोटे-छोटे कार्यो को अगले दो माह में पूर्ण करते हुये

भवन को हस्तांतरित किया जाए, ताकि इसका उपयोग अस्पताल के संचालन में लाया जा सकें। इस अवसर पर एस0आई0सी0 मण्डलीय अस्पताल तथा कार्यदायी संस्था आवास विकास से भवन के चारो मंजिला पर बन रहे

कक्ष/वार्ड, ओ0टी0 कक्ष सहित सभी भवन का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था कार्य पूर्ण कर तत्काल हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: