Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर 29 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर लगभग 12 बजे आस पास लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सहायक लेखाधिकारी व वरिष्ठ लिपिक अभिनेश सिंह के कक्ष में आनवश्यक वार्तालाप करते हुए पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ लिपिक को फटकार लगाते हुए अपने कक्ष में बैठने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात मौके नन्दलाल यादव सहायक अभियन्ता व एक अन्य सहायक अभियन्ता मौके पर उपस्थित पाए गए, कार्यालय के टेण्डर पटल के निरीक्षण के दौरान सहायक लिपिक इकरार अहमद वेद के द्वारा जिलाधिकारी के पूछने पर टेण्टर  आदि की पत्रावली दिखाई गई, टेण्डर पत्रावली में पाया गया

कि नवम्बर 2023 में टेण्डर होने के पश्चात अभी तक बाण्ड नही बनवाया गया हैं। इसी प्रकार से कई टेण्डर देखने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल सहायक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए व मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे समस्त स्वीकृत कार्यो पर हुए टेण्डर के पश्चात जिन पर बाण्ड नही बनवाया गया है

उसकी सूची उपलब्घ कराए यदि सम्बन्धित के द्वारा बाण्ड नही भरा जा रहा है तो ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित किया कि पैच मरम्मत में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कितने टेण्डर कराए गए है कितने कार्य कराए गए तथा भुगतान व अवशेष धनराशि का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराएं।

उन्होंने विभाग के वाहनों यथा-रोलर सहित अन्य वाहनों का विवरण व उस पर व्यय तथा लाकबुक आदि भी दिखाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार राज्य वित्त, ओ0डी0आर0 तथा अन्य निधियों का भी विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


 

इस खबर को शेयर करें: