Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में विकास भवन की सभागार में मंगलवार को माह अगस्त 2025 के जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोषण ट्रैकर एवं कन्वर्जेंस विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी चिरईगांव के पीएमआर बिल लंबित रखने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति ना होने के कारण बाल विकास परियोजना अधिकारी चोलापुर एवं बड़ागांव के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। जिन ग्राम सभाओं में एक भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है, वहां पर 15 सितंबर 2025 तक आंगनबाड़ी भवन के प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया गया

कि मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण एक माह के अंदर पूर्ण कराया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि सुपर 80 अभियान के अंतर्गत निरीक्षण में बंद पाए गए आंगनबाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्तियों के विरुद्ध कार्यवाही पत्रावली सात दिनों के अंदर प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके), उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा, यूनिसेफ प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: