Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त, कार्यालय सभागार, में ‘‘लिंग भेदभाव एवं जेण्डर संवेदीकरण’’ एवं ''Digital Generation our Generation'' विषय पर कार्यशाला तथा गर्ल्स चाइल्ड-डे के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मण्डलायुक्त द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनपद भदोही की कु0 करूणा तिवारी, सी0डी0वी0 पब्लिक स्कूल गोपपुर जनपद भदोही को द्वितीय स्थान कु0 आन्या, आर्यकन्या पाठशाला, इण्टरमीडिएट कालेज, मीरजापुर को तथा तृतीय स्थान कु0 आर्णन्वी सिंह, शारदा महेश इण्टर कालेज, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र को प्राप्त हुआ। सभी छात्र-छात्राओ को मण्डलायुक्त द्वारा पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त द्वारा लिंग भेदभाव के कारण एवं निवारण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार द्वारा बनाये गये PCPNDT & Act  का किस तरह से कड़ाई से पालन कराया जाए, इसकी रणनीति बनाने तथा इस कानून की अवहेलना करने वाले को किस तरह के दण्ड का प्राविधान है, उसके बारे में भी सचेत किया गया। कार्यशाला में मण्डलीय नोडल अधिकारी डा0 अरविन्द्र कुमार सिंह (संयुक्त निदेशक) द्वारा लिंग भेदभाव, लिंगानुपात तथा इससे सम्बन्धित जन जागरूकता पर प्रकाश डाला गया।

कार्यशाला में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मण्डल के सरकारी अस्पतालो के चिकित्साधिकारी, प्राइवेट चिकित्सक, प्रधानाचार्य/शिक्षक, छात्र-छात्रायें, आशा कार्यकत्रियो, बी0एस0ए0, बी0डी0ओ0, अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, महिला चिकित्सक, अल्ट्रासाउण्ड के चिकित्सको ने प्रतिभाग किया।

अंत में डा0 आर0पी0 पाण्डेय, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा किया गया तथा देशराज कुशवाहा, के0एम0 विश्वकर्मा, अवनीश एवं अन्य द्वारा अपना कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: