Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड पी0डब्लू0डी0 वाराणसी द्वारा कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। चुनार से 03 कि0मी0 आगे लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले मार्ग के जर्जर स्थित के संदर्भ में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकरण को जिलास्तरी उद्योग बन्धु के माध्यम से निस्तारित कराया जा रहा है जिस पर जल निगम द्वारा अपने कार्य का आगणन प्रस्तुत नही किये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में जल निगम के अधिकारी को बुलाया जाय।

मण्डल के तीनो जिलो में विभागीय योजनाओं यथा पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डल के तीनों एल0डी0एम0 एवं तीनो उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि ब्रांच वाइज लम्बित प्रकरण की सूची तैयार कर मेरे की तरफ से संबंधित शाखा प्रबन्धको को पत्र जारी किया जाय। तीनो जनपदो के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य मंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा की चर्चा के दौरान तीनो जनपदों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि तीनो जनपदो के उद्यमीमित्र समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का फालोअप लेते हुए जिले स्तर पर प्रकरणों का निस्तारित कराना सुनिश्चित करे।    


    अन्य विन्दु की चर्चा के दौरान एक उद्यमी द्वारा शाखा प्रबन्धक के खिलाफ इण्डियन बैंक लच्छापट्टी को लोन रू0 5 लाख की स्वीकृत हेतु रु0 एक लाख की एफ0डी लिये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया गया कि इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार करे, यह भी ध्यान दे कि दुबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो पाये। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर वीरेन्द्र कुमार तथा उपायुक्त उद्योग मीरजापुर अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग भदोही, उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, अधिकारीगण तथा उद्यमी अमरेश पाण्डेय उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: