धीना उत्तर प्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाओं में से एक दिव्यांशी गुप्ता ने बॉलीबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया है।दिव्यांशी गुप्ता सर्वोदय इंटर कालेज अरंगी में कक्षा 9 की छात्रा है।
लखनऊ के के डी सिंह स्टेडियम में आयोजित अंडर फिफ्टीन बालिका वर्ग के चयन ट्रायल में पूरे प्रदेश से पहुंची बालिकाओं में केवल 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ।जिसमें दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिव्यांशी गुप्ता पुत्री धन जी गुप्ता वाराणसी मंडल की प्रतिनिधित्व कर रही है।शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन इंडिया लेवल फाइनल ट्रायल के रूप में हुआ है।उक्त प्रतियोगिता आगामी 28 अगस्त को पुणे महाराष्ट्र में आयोजित होगा।
यह चयन वर्ड स्कूल वालीबाल चैंपियन शिप तैयारी का हिस्सा हैं।जो कि 4 से 16 दिसंबर के बीच चीन के सांगलूऊ शहर में आयोजित होने जा रहा है।भारत की टीम स्कूल गेम संडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों के साथ चीन में भाग लेगी।
यदि दिव्यांशी पूरे ट्रायल में चयनित होती है तो वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतराष्ट्रीय मंच पर वालीबाल में अपना हुनर दिखाएगी।इस शानदार उपलब्धि पर चन्दौली के खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
क्षेत्रवासियों व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कृष्णकांत तिवारी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।वही कहा कि आगामी माह सितम्बर में दिव्यांशी गुप्ता को विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी