कन्नौज थाना तालग्राम क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध जाहरा देवी मंदिर, रोहली मेला इस बार भी बड़े धूमधाम से आयोजित हो रहा है। मेले की व्यवस्थाओं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से मेला परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व यातायात प्रबंधन समेत अन्य इंतजामों का जायजा लिया। शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार नें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तथा ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक मेला अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए, साथ ही
श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई असुविधा न झेलनी पड़े।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर सतर्क रहने और प्राथमिक उपचार की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा। उन्होनें कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, ताकि श्रद्धालु शांति व सुव्यवस्था के साथ दर्शन-पूजन एवं मेले का आनंद ले सकें। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए, ताकि आने-जाने वालों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में लगाए गए झूले, दुकानों और अस्थाई स्टॉलों का भी निरीक्षण किया तथा संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान छिबरामऊ एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, तालग्राम एसओ शशिकांत कनौजिया सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।