Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान - 2025 के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज में क्षेत्र के मारूफपुर गांव निवासी और जनपद चंदौली के ब्रांड एम्बेसडर राकेश रौशन को जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुन्डे ने निर्वाचन में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया।

 


  मालूम हो कि राकेश रौशन द्वारा विगत मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2024  और लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में जनपद के मतदाताओं को रैलियों, संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक और व्यक्तिगत तौर पर जागरूक कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी।

 

जिसको देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। इनके साथ ही विभिन्न तहसीलों में निर्वाचन में बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।

 


  कार्यक्रम में एडीएम चंदौली सुरेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीम सदर हर्षता सिंह, तहसीलदार सदर सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, प्रभारी एडीईओ हरिकृष्ण मिश्रा, सहायक स्वीप प्रभारी एसके त्रिपाठी, भैयालाल, शावेज़ आदि लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: