
महाशिवरात्री पर होने वाली भीड़ को लेकर डीएम एसपी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए
सकलडीहा, महाशिवरात्री पर चतुर्भुजपुर स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और सकलडीहा कस्बा के माहेश्वर मंदिर पर आस्थावानों की भीड़ जलाभिषेक के लिये उमड़ता है। इसके साथ ही दोनों जगह से शिव बारात निकाला जाता है। मंगलवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही मंदिर से लेकर रेलवे क्रासिंग तक बैरियर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर अधिकारियों से जानकारी लिया। इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा सीओ रघुराज सहित कोतवाली पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
महाशिवरात्री पर चतुर्भुजपुर में तीन दिवसीय विशाल मेला का आयोजन होता है। इसके अलावा स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में बिहार सहित कई जनपद के श्रद्धालु और शिवभक्त ब्रम्हमुर्हूत से ही जलाभिषेक के लिये लाइन में लग जाते है। महाशिवरात्री और शिवबारात को लेकर डीएम और एसपी मंदिर पर पहुंचकर बैरियर,सीसी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर विशेष सुरक्षा के साथ कासन पर गाड़ियों को चलाने के बारे में रेलवे विभाग के अधिकारियों को बताया। हर हाल में सुरक्षा और शांति पूर्वक व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा,तहसीलदार अजीत सिंह,सीओ रघुराज,कोतवाल हरिनारायण पटेल,राणा यादव, राजस्व निरीक्षक अजय बहादूर सिंह सहित क्षेत्रीय लेखपाल और प्रधान अरविंद यादव मौजूद रहे।
इनसेट में.........
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पर भड़के एसडीएम
महाशिवरात्री मेला को लेकर डीएम की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई और एई को बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया। डीएम के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने हामी भर लिया। डीएम के जाते ही पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई ने एक्सीईन का निर्देश मिलने पर कार्य करने को कहा। इतना सुनकर एसडीएम भड़क गये। विभागीय अधिकारियों से वार्ता के बाद बैरियर लगाने का कार्य शुरू होने पर राहत का सांस लिया।
चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस और पीएससी
महाशिवरात्री मेला और शिवबारात को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की ओर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाने का निर्देश दिया है। इस दौरान दो थाना प्रभारी के साथ आधा दर्जन दरोगा,महिला दरोगा और सिपाही के साथ पीएससी और जीआरपी पुलिस वर्दी में तैनात रहेगी। इसके अलावा एंटी रोमियों की टीम, फायर बिग्रेड और सादे डे्रस में महिला और पुलिस के जवान भ्रमण सील रहेंगे।