Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ तहसील दिवस के बाद शनिवार को जनपद में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत थाना संदीपनघाट अन्तर्गत कस्बा महगांव में पैदल गस्त भ्रमण करते हुए मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया।

भ्रमण के दौरान ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। तत्पश्चात थाना संदीपनघाट पर ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई ।

त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान क्षेत्राधिकारी चायल, थाना प्रभारी संदीपनघाट एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश समाचार पत्र मंझनपुर कौशाम्बी

इस खबर को शेयर करें: