Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों, राजस्व न्यायालयों और कर-करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में काम में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पांच अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर आबकारी विभाग के डीओ, खनन विभाग में जारी नोटिस के बावजूद कम वसूली करने पर खनन अधिकारी, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कम नमूने इकट्ठा करने पर ड्रग इंस्पेक्टर, डीओ फूड और मंडी शुल्क के लक्ष्य से कम प्रगति होने पर मंडी सचिव का वेतन रोकने के आदेश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने आवास विभाग में वीडीए और नगर निगम को पत्र भेजने, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन विभाग में कम प्रगति पर नगर आयुक्त को चिट्ठी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आईजीआरएस और हैसियतनामा में लंबित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सभी उप जिलाधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और राजस्व वादों की जल्द सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।

इस खबर को शेयर करें: