मीरजापुर, 20 मई, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 जनपद मीरजापुर में सातवे चरण दिनांक 01 जून 2024 को सम्न्न होगा। निपष्क्ष, पारदर्शिता व शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के परिसर में पीठासीन अधिकारियों व अन्य मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण प्रथम दिन दिलाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार ने भी कार्मिको निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिये बिन्दुवार जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान कक्ष के लिये उस दिन का मजिस्ट्रेट होता हैं अतएव वे स्वंय अथवा अपने अन्य कार्मिको के साथ पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराए।
उन्होने कहा कहा कि कोई भी कार्मिक मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करे। उन्होने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी व कार्मिक दिये गये हैण्डबुक को भली भाति पढ़ ले तथा प्रशिक्षण में बताये गये प्रत्येक बिन्दुओ को सुनकर अध्ययन करे तथा ई0वी0एम0 मशीनो के बारे में भली भाति जानकारी प्राप्त कर ले ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्होने कहा कि जिन कार्मिको की ड्यूटी लगायी गयी है
सभी लोग प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करे यदि किसी कारणवश कोई निर्धारित तिथि के प्रशिक्षण में नही पहुंच सका है तो वह अगले दिवस के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे लें अनुपस्थिति की दशा में लापरवाही का द्योतक मानते हुये एफ0आई0आर0 दर्ज कर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन 44 कार्मिक अनुपस्थित रहें मुख्य विकास अधिकारी/प्र्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार ने कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराना हमारा मतदान कार्मिको के ऊपर निर्भर होता है इसके लिये जितने अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतने ही अच्छे तरीके से मतदान सम्पन्न करा सकेंगे।
उन्होने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी ई0वी0एम0 प्रशिक्षण के दौरान ई0वी0एम0 मशीन के सी0यू0, बी0यू0 व वी0वी0 पैट को स्वंय चलाकर अवश्य देख तथा कौन सा वायर किस मशीन से कहा लगाना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 सिंह के द्वारा पोलिंग पार्टियो के रवानगी तथा मतदान बूथ पर पहुंचने, मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही, माकपोल/दिखावटी मतदान की कार्यवाही, बी0सी0, सी0यू0 एवं वी0वी0 पैट कैरीकेस से बाहर निकालना, विभिन्न प्रपत्र व लिफाफो को पैक करना सी0यू0 का पावर स्विच आफ आन करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा ने भी मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण के दौरान कई आवश्यक जानकारियां दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 राजकुमार दीक्षित, उप प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 महेन्द्र सोनकर उपस्थित रहें।