वाराणसी। विडीए प्रशासन ने महायोजना 2031 के खिलाफ और वरुणा के ग्रीन बेल्ट में बने अवैध होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस को खाली करने और बुकिंग न करने का अंतिम नोटिस थमाया है। होटल पर नोटिस चस्पा भी किया गया है।वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने जनता से अपील की है कि इन होटलों में न बुकिंग कराएं और न ठहरें। इनके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित है।
वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, सिकरौल वार्ड के बुद्ध बिहार कॉलोनी में मोहम्मद जाफर अली खां ने बनारस कोठी और होटल रिवर पैलेस का निर्माण कराया है। दोनों निर्माण वीडीए से बगैर नक्शा पास कराया गया है। दोनों का व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत नहीं है। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित है।
आदेश के खिलाफ अदालत में अपील की गई थी। अदालत और शासन से भी निर्माणकर्ता को राहत नहीं मिली है। होटल संचालक की ओर से पर्यटकों को उकसा कर उन्हें आगे कर प्रवर्तन की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है।