Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोहता थाने में पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे यह मीटिंग ईद और रामनवमी को लेकर रखी गई जिसमें अपनी अपनी बातों को दोनों समुदाय के लोग रखें इसमें सीवर समस्या की बातों को भी अधिकारियों के समक्ष जनता द्वारा उठाया गया एसीपी रोहनिया ने कहा की रोड पर नमाज न अदा करें और त्योहार मिलजुल कर मनाएं इस मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भी एक-एक समस्या को बहुत बारीकी  से सुना और उसकी निस्तारण करने के लिए जनता को बोले और कहे पुलिस आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है कहीं कोई समस्या होती है तो मुझे स्वयं बताएं मैं आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और जिस विभाग का समस्या हो उस विभाग में भी आप लोग जाऐ उन्हें भी अवगत करायें इस मीटिंग में क्षेत्र के ग्राम प्रधान और पीस कमेटी के सारे पदाधिकारी  गण और चौकी प्रभारी लोग मौजूद रहे ।

इस खबर को शेयर करें: