Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा,ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों से की गई अपील
दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी। स्थिति को देखते हुए सड़क के पटरियो ट्रक , व चार पहिया वाहन खड़ा ना किया जाए।

मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने ट्रांसपोर्ट पदाधिकारीयों के संग बैठक की इस दौरान टीआई जितेंद्र यादव और लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव मौजूद रहे।

उन्होंने बौलियां त्रिमुहानी चांदपुर में लगने वाले जाम की समस्या समाधान के उपायो पर चर्चा की।
ट्रांसपोर्टरों से कहा कि वे अपने माध्यम से सभी ट्रांसपोर्टर अपने चालको से अपील करें कि ठंडी कोहरा धुंध के सीजन में सड़क के पुत्री पर ट्रक चार पहिया वाहनों को खड़ा ना करें।

अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इधर-उधर वहां ना खड़ा करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। ट्रांसपोर्टरों ने नो एंट्री के समय में बदलाव की मांग करते हुए। रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के समय को बदलकर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक मांग की कहा कि नो एंट्री के डायरी में छोटे मालवाहको को ना लाया जाए। बौलियां त्रिमुहानी के  अंदर ट्रांसपोर्ट कार्यालय व गोदाम तक जाने के दौरान ट्रैकों का अना आवश्यक चलान न किया जाए।

अनलोडिंग के बाद खाली गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट एरिया से बाहर निकालने दिया जाए।
इस पर थानेदार टीआई ने दो टूक में कहा कि बौलियां तिराहे पर बच्चों के सुबह स्कूल जाने व दोपहर अपराह्न मे छुट्टी के समय किसी भी तरह के ट्रकों को आवागमन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान ट्रके से जाम की समस्या पाई गई तो चालान की जाएगी। ट्रांसपोर्टरों ने सिक्स लेन सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण व्यवसाय में होने वाली परेशानियां का,भी मुद्दा उठाया।

इस दौरान प्रमुख रूप से दी बनारस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी दुबे वाराणसी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, सूर्यमणि त्रिपाठी, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, राजीत यादव, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील कपूर, श्रवण कुमार, उमेद शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
 

इस खबर को शेयर करें: