मिर्जापुर: अदलहाट के पास एक छोटे से गांव श्रुतिहार का रहने वाला डॉक्टर अपने राजशाही शौक को पूरा करने के लिए अपने ही गांव में तैयार करवा दिया. मिनी बुर्ज खलीफा जी हा यह गांव छोटा जरूर है, लेकिन इस गांव का एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपने ख्याति के लिए बिना मानक व बिना इंजीनियर के तेरह सौ वर्गफिट में करोड़ों की लागत से बनवा दिया. चौदह मंजिला मिनी बुर्ज खलीफा इस चौदह मंजिला इमारत में एक भी पिलर नहीं है,
ग्रामीणों का कहना है कि बादशाह की तरह दिखने वाला सियाराम पटेल की चौदह मंजिला इमारत जर्जर मिनी बुर्ज खलीफा ने गांव में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय हो गया है, क्योंकि यह कभी भी गिर सकता है. जिससे की आस-पास के लोगों के जान को खतरा है. इतना ही नहीं बल्कि अपने राजशाही शौक के लिए डॉक्टर सियाराम पटेल ने चार शादियां भी की. कुल आठ पुत्र व पुत्रियां भी हुई, तीसरी पत्नी से हुई एक बेटी ने अधिवक्ता की पढ़ाई की है.
जिसके भरण पोषण के संबंध में उनकी तीसरी पत्नी ने इस मिनी बुर्ज खलीफा को कुर्क करवा दिया है, अब ग्रामीण इस इमारत को गिरवाने की सरकार से गुहार लगा रहे, ताकि वहां के लोग सुरक्षित रह सके.
संवाददाता- समीर