चंदौलीः जुड़ा हरधन गांव में बीमारी से दर्जन भर से अधिक पशुओं की मौत व ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पशु चिकित्सा विभाग जागा. बीमारी से जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे है पशुओं का विभागीय चिकित्सको ने टीकाकरण किया ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708580873-1380088898.jpeg)
जुड़ा हरधन गांव में विगत एक माह से पशुओं में मुंहपका रोग से दर्जनो पशु बीमार चल रहे थे । जिसमें सोनू यादव,परशुराम सिंह,नगीना यादव,राधे प्रजापति,रामा सिंह आदि लोगो की दर्जन भर से अधिक पशु चिकित्सको के लापरवाही से मौत हो चुकी है । अभी भी एक दर्जन से अधिक पशु रोग से बीमार चल रहे है । कई बार सूचना देने के बाद भी टीकाकरण न करने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर चेतावनी दिया था ।
गांव के अतुल सिंह रघुवंशी, सुधार राय,विजयी खरवार,संजय सिंह,प्रमोद मिश्रा,सन्तोष कुमार मिश्रा,लौजारी यादव,सन्तोष विश्वकर्मा,राजेश मिश्रा,बिजय विश्वकर्मा,आशा देवी आदि लोगो की पशु बीमार चल रहे है । ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के बाद पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार ने टीम के साथ पहुँचकर टीकाकरण किया । इस दौरान चिकित्साधिकारी ने कहा कि गांव में पशुओं का टीकाकरण हो रहा है ।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708580889-2046344047.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708580899-1904909146.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708580909-269593792.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708580920-1423290968.jpeg)