विकास खंड आराजी लाइन अदल पूरा चुनार रोड मिर्जापुर के मां शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टर शुभम सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं बधाई दी और गरीब लोगों के लिए निशुल्क इलाज किया जाता है
और दवा भी कम शुल्क के दर पर दिया जाता है और उनका अच्छे से इलाज किया जाता है और सभी बीमारियों के इलाज कुशलता पूर्वक किया जाता है और हमारे यहां हड्डी एवं जोड़ रोग,शिशु एवं बाल रोग, दंत इव मुख्य रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक क
कान व नाक गला रोग, न्यूरो सर्जरी, शल्य चिकित्सा का इलाज किया जाता है तो गरीब तत्व के मरीज उनका निशुल्क इलाज और देख रेख किया जाता है हो जगह-जगह पर दवा का शिविर लगाया जाता है
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता