Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं के देखरेख के लिए गौशाला केंद्र बनाया गया है । किन्तु आज भी सैकड़ो पशु हर जगह कहीं न कहीं घूम रहे है । एक मृत पशु चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर पड़ा है ,जिसे कुत्ते नोच रहे है । विभागीय अधिकारी छुट्टा घूम रहे पशुओं को ध्यान नही दे रहे है । 


छुट्टा पशुओं के लिए सरकार का विशेष ध्यान है । सड़को पर घूम रहे पशुओं के लिए जनपद के हर ब्लाक में दो या तीन गौशाला केंद्र बनवाया गया है । जिन्हें पकड़कर गौशाला केंद्र में रखकर उनकी सेवा करने का विभागीय अधिकारीयो को जिम्मेदारी सौंपी गई है

 

किन्तु आज भी सैकड़ो की संख्या में पशु हर बाजारों व गांवो में घूम रहे है । यही नही भूख प्यास से दम भी तोड़ रहे है । चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर चहनियां से रमौली के बीच मे मार्ग पर एक मृत गाय को कुत्ते नोच रहे है । विभागीय अधिकारी केवल कोरम पूरा कर रहे है 

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: