![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653662749-Screenshot_20220527-201353_WhatsApp.jpg)
सिंगरौली: जिले में अवैध शराब-गांजा, कोयला कारोबार के साथ ही दबंग कबाड़ियों व भू - माफियाओ का मकड़जाल फैला हुआ है. हमेशा से किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहने वाला बैढ़न कोतवाली का खुटार पुलिस चौकी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है.
मामला खुटार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पीपराझापी का है जहां कुछ दबंगों ने एक हितग्राही के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को सीमांकन के बावजूद भी नहीं बनने दे रहे है. दबंगों के भय के साए में जी रहा पीड़ित परिवार न्याय के लिए खुटार पुलिस चौकी से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहा है.
पीपराझापी निवासी अनारमति शर्मा पत्नी नारायणदास शर्मा ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी प्रह्लाद शर्मा पुत्र तिलकधारी शर्मा, नंदलाल शर्मा पुत्र प्रह्लाद शर्मा व आशीष शर्मा पुत्र प्रह्लाद शर्मा निवासी ग्राम पीपराझापी थाना बैढ़न पुलिस चौकी खुटार ने शासन द्वारा स्वीकृत आवास को सीमांकन के बाद भी निर्माणकार्य को रोक दिया. साथ ही मां -बहन कि भद्दी-भद्दी गाली देने के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैश होकर मेरे घर को घेर लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे.
उक्त दबंगों कि धमकी से भयभीत होकर हम अपने पूरे परिवार के साथ घर में छिप गए. दबंगों ने खुटार पुलिस कि मिलीभगत से मेरे मकान के 14 नग सीमेंट सीट पत्थर व लाठी डंडे से पीटकर तोड़ दिया जिसका मैंने घर में से निकल कर विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे लात घूसों से मारने के साथ मेरे हाथ तोड़ने कि कोशिश कि जिससे मेरे हाथ कि अंगुली टूट गई. बुधवार को खुटार पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाया और हमारे साथ न्याय करने के बजाय हम पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे.
दबंगों पर " सैया भए कोतवाल अब डर काहे का" वाली कहावत सटिक चरितार्थ हो रही है. खुटार पुलिस चौकी प्रभारी अपने बगल विपक्षी नंदलाल शर्मा को बैठा कर पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे. जब स्थानीय पुलिस ही अपराधियों का साथ दे रही हो तो सवाल यह उठता है कि पीड़िता अनारमति शर्मा को न्याय कब और कैसे मिलेगा. यह आने वाला समय ही बताएगा.लेकिन न्याय की आश में फरियादी अनारमति दर-दर भटक रही है.
रिपोर्ट- आर.के. शर्मा