Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी से बार-बार व कई वर्षों से अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत करते आ रहे हैं, जिसके उपरांत शिकायती पत्रों का संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जेदारों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने की करवाई की गयी लेकिन अवैध कब्जेदारों से पार्क को खाली नहीं करवाया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी के ले-आउट के अनुसार 23192 वर्गफीट में पार्क व कम्युनिटी सेन्टर, डस्टबीन एरिया दर्शाया गया है जो कि अवैध कब्जेदारों के कब्जे में है जिसके कारण कालोनी वासीयों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों के खेलने व उम्र दराज लोगों के टहलने, घुमने का जो स्थान (पार्क) था उसको भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करके अवैध निर्माण कर लिया गया है। पार्क पर हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिये कालोनी वासियों द्वारा बार-बार वाराणसी विकास प्राधिकारण वाराणसी के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी जिसके उपरान्त वाराणसी विकास प्राधिकारण वाराणसी द्वारा की गयी कारवाई का विवरण निम्नलिखित है जिसके सम्बन्ध में सभी कागजात इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न हैं।

1. लोक शिकायत संख्या-5930 दिनांक 27.11.2013 ई० (शिव पुत्र कतवारु व कालोनी वासीयों के शिकायत पर पार्क से कब्जा हटाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया।

ई० को जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा 2. दिनांक 05.08.2021 वाराणसी विकास प्राधिकारण वाराणसी से उपरोक्त प्रकरण का निस्तारण के लिये कहा गया।

3. दिनांक 21.08.2021 ई० को वाराणसी विकास प्राधिकारण वाराणसी में कालोनी वासीयों द्वारा शिकायत प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया।

4. दिनांक 18.11.2021 को माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पोर्टल पर शिकायत नं0-40019721025937 किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए वाराणसी विकास प्राधिकारण वाराणसी द्वारा सिलिंग की करवाई व अवैध कब्जेदारों को अवैध कब्जा हटाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया।
5. (2)

5. अवैध कब्जेदारों द्वारा पार्क में गये अवैध निर्माण को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा एच.एफ.एल. एरिया दर्शाया गया है और उपरोक्त सम्बन्ध में अवैध कब्जेदारों द्वारा जो प्रार्थना-पत्र दिया गया था को दिनांक 26.09.2022 ई० को न्यायालय आयुक्त वाराणसी द्वारा खारिज किया जा चुका है।

प्रार्थना

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कालोनी वासीयों की समस्याओं को ध्यान देते हुए ब्रम्हानन्द कालोनी के पार्क पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण कराकर भूमाफियाओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करे ताकि न्याय व इंसाफ हो।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: