Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें डबल डेकर बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला दरोगा


नेहा शुक्ला यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी और वो नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। महिला दरोगा नेहा शुक्ला की तैनाती प्रयागराज जिले के नैनी थाने में थी। वह मूल रूप से बांदा जिले के थाना देहात के अंतर्गत जमालपुर की रहने वाली थी।


मांट थाना प्रभारी ने कहा कि बस में कुल 18 सवारी बैठी थी, जिनमें से दो घायल हुई हैं। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।

 

इस खबर को शेयर करें: